dhanteras puja vidhi at home

धनतेरस पर पूजा का शुभ मुहूर्त

धनतेरस धन+तेरस अर्थात समृद्धि तथा कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि। इसे धनत्रयोदशी या धन्वंतरि त्रयोदशी भी कहते हैं। दीपावली त्योहार पांच दिन मनाया जाता है। धनतेरस से यह त्यौहार शुरू होता है।

प्राचीन मान्यता के अनुसार जब देवताओं और असुरों नें समुद्र मंथन किया था तब धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरि अमृत कलश को लेकर समुद्र से प्रकट हुए थे। भगवान धन्वंतरि देवताओं के चिकित्सक और विष्णुजी के अवतार थे। इसी दिन समुद्र मंथन के दौरान देवी लक्ष्मीजी दूध के सागर से प्रकट हुई थी इसीलिए इस दिन लक्ष्मी मां की पूजा की जाती है।

इस बार वर्ष 2021 में 2 नवंबर को सुबह 11:32  पर धनतेरस शुरू है इसलिए पूजा का मुहूर्त -

दोपहर 1:51 PM  से 3:18 PM

शाम 6:19 PM से 8:13 PM

तथा रात को 12:53 से 3:09 AM तक है।

इस दिन पूजन करने से घर तथा व्यवसाय में सुख-समृद्धि तथा लक्ष्मी जी का वास रहता है। इस दिन नई चीजें खरीदने की परंपरा है। इस दिन सोना, चांदी, कॉपर तथा स्टील के बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है।

लक्ष्मी जी की कृपा के लिए अष्टदल कमल बनाकर गणेश जी, लक्ष्मी जी एवं कुबेर जी की स्थापना कर पूजा करनी चाहिए। शाम के समय दीपक जलाए जाते हैं, जिससे घर में लक्ष्मीजी का वास रहता है तथा परिवार में सभी सदस्य आरोग्य रहकर सुखी तथा समृद्धशाली बनते हैं।

Wishing you all a very Happy Dhanteras from International School of Astrology.

Learn Astrology, Palmistry, Vastu Shastra, Tarot Card Reading, Numerology, Reiki Healing, and many other subjects through Online Mode all under one roof @ International School of Astrology.

Comments -